Bihar Police OMR Sheet Kaise Bhare: इस तरीके से भरे बिहार पुलिस परीक्षा का ओएमआर सीट, जान लीजिये सही तरीके

Bihar Police OMR Sheet Kaise Bhare: दोस्तों, जैसा की आप सभी को पता हैं की वर्तमान समय में सभी प्रतियोगिता परीक्षा का तौर तरीका बदलता जा रहा हैं । ऐसे में अगर आप भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और बिहार पुलिस में आने वाली भर्ती का इन्तजार कर रहे हैं और आपको अभी तक नहीं पता हैं की बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में आने वाले OMR Sheet को कैसे भरे , तो आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार पुलिस ओएमआर सीट भरने के बारे में सही जानकारी बताऊंगा ताकि आपको परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो , इसीलिए आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar Police OMR Sheet Kaise Bhare? के बारे में विस्तार से बताऊंगा

हालाँकि वर्तमान समय में बहुत से नए छात्रो के लिए यह ओएमआर वाला Concept नया होने के बजह से गलतियाँ होनी आम बात हैं । जैसा की आप जानते ही होंगे की पहले किसी भी परीक्षा का उतर पेपर पर लिखकर दिया जाता था जिसे एक एक करके सही ढंग से चेक करना बहुत मुश्किल होता हैं और समय भी बहुत ज्यादा लगता था । इसी समस्या को दूर करने के लिए परीक्षा में ओएमआर सीट का इस्तेमाल किये जाने लगा हैं इसे अलावा ओएमआर सीट को कैसे भरे के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारी को पूरा पढ़े

Bihar Police OMR Sheet Kaise Bhare
Bihar Police OMR Sheet Kaise Bhare

What is OMR sheet । ओएमआर शीट क्या है?

दोस्तों, अगर आप यह जानना चाहते हैं की ओएमआर सीट क्या होती हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की ओएमआर सीट एक तरह की खास सीट होती हैं जिसके डाटा को कंप्यटर के माध्यम से स्कैन करके डाटा प्राप्त किया जा सकता हैं। ऐसे में अगर किसी परीक्षा का Answer Sheet जांच करनी हैं तो जाँच में लगने वाले समय को काफी हद तक बचाया जाता हैं। अपने बहुत से प्रतियोगिता परीक्षा में ओएमआर सीट देखे होंगे जिसका इस्तेमाल कॉपी को जल्दी और सही तरीके से चेक करने के लिए किया जाता है ताकि रिजल्ट जल्दी घोषित किया जा सके ।

इस तरीके से भरे बिहार पुलिस परीक्षा का ओएमआर सीट । Bihar Police OMR Sheet Kaise Bhare

वैसे अभ्यार्थी जो आने वाले समय में बिहार पुलिस भर्ती की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन सभी अभ्यार्थी को कुछ बिन्दुओ के माध्यम से बताऊंगा की Bihar Police OMR Sheet Kaise Bhare 2024 । इसके साथ ही साथ हम आपको कुछ टिप्स के बारे में भी बताऊंगा जो परीक्षा में ओएमआर सीट भरते समय महत्ब्पूर्ण होने वाला हैं।

सबसे पहले अपने एडमिट कार्ड को अपने साथ रखे

अगर आप आने वाले समय में बिहार पुलिस परीक्षा भर्ती में आवेदन करेंगे तो परीक्षा से पहले डाउनलोड किये गए एडमिट कार्ड को सबसे पहले अपने पास संभाल कर रखना होगा ताकि बिहार पुलिस की परीक्षा में ओएमआर सीट भरने के लिए मिले तो एडमिट कार्ड से देखकर सभी जानकारी को सही दर्ज करे अन्यथा गलती हो सकती हैं।

Bihar Police OMR Sheet Kaise Bhare
Bihar Police OMR Sheet Kaise Bhare

एडमिट कार्ड को सामने रखकर ओएमआर सीट पर रोल नंबर दर्ज करे 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आमतौर पर सभी परीक्षार्थी ओएमआर सीट में Roll Number दर्ज करने में गलती हैं जो यह गलती अब आपको नहीं करनी हैं । सबसे पहले आपको अपने एडमिट कार्ड में रोल नंबर को ध्यान से देखना होगा उसके बाद बेहद सावधानीपूर्वक रौल नंबर को दर्ज करना होगा और रौल नंबर दर्ज करने के बाद एक बार फिर से मिलान कर लेना होगा

Bihar Police OMR Sheet
Bihar Police OMR Sheet

प्रश्न पत्र मिलने के बाद ध्यानपूर्वक उतर पुस्तिका को दर्ज करना होगा 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की परीक्षा में दिए गए OMR Sheet में आपको उतर पुस्तिका नंबर तभी भरना होगा जब आपको प्रश्न पत्र मिल गया हो । प्रश्न पत्र मिलने के बाद आप देखेंगे की प्रश्न पत्र के ऊपर में आपको एक Booklet No दिखाई देगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा

Bihar Police OMR Sheet
Bihar Police OMR Sheet

उतर पुस्तिका की श्रेणी को ध्यानपूर्वक भरना होगा 

दोस्तों, जैसे ही आपको प्रश्न पत्र मिले तो प्रश्न पत्र मिलने के बाद आप देखेंगे की प्रश्न पत्रपर ही Booklet Series / उत्तर पुस्तिका मिल जाएगी , जिसे आपको ध्यानपूर्वक बिना कोई जल्दवाजी के और बिना कोई घबराहट के भरना होगा । ऐसा इसीलिए अगर आपने एक बार गलत नंबर अंकित कर देते हैं तो आपको दुबारा ओएमआर सीट नहीं दिया जायेगा

Bihar Police OMR Sheet Kaise Bhare
Bihar Police OMR Sheet Kaise Bhare

बड़े और साफ सुथरा नाम और सिग्नेचर करे 

सबसे अंतिम और खास बात यह हैं की आपको सबसे नीचे की तरफ ध्यानपूर्वक दिए गए बॉक्स में ही बड़े बड़े और स्पष्ट अक्षरों में अपना नाम लिखना होगा और सिग्नेचर करना होगा और इसके साथ ही साथ पर्यवेक्षक के स्थान को खाली रखना होगा ताकि वहाँ पर वे सिग्नेचर कर सके ।

Bihar Police OMR Sheet Kaise Bhare
Bihar Police OMR Sheet Kaise Bhare

बिहार पुलिस परीक्षा में बैठें से पहले कुछ टिप्स 

  • परीक्षा हॉल में ओएमआर सीट भरने से पहले ठंडा पानी पीकर कुछ समय शांति से बैठना हैं
  • प्रत्येक प्रश्न को ध्यानपूर्वक कम से कम दो बार जरुर पढना होगा , ताकि प्रश्न को अच्छे ढंग से समझा जा सके
  • प्रश्न पत्र को पढने के बाद दिए गए उतर के सभी विकल्प को गौर से देखकर समझना होगा
  • समय देने के बाद जो भी आपको उतर सही लगे उस उतर को ओएमआर सीट में चिन्हित करे
  • परीक्षा में आपको निर्धारित किये गए समय के अनुसार सभी प्रश्नों को देखकर उतर देना होगा
  • आपको सबसे पहले वैसे प्रश्न का उतर देना हैं जिसे आप 100% जानते हो , आदि

सारांश  

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी Bihar Police OMR Sheet Kaise Bhare पसंद आई होगी । अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई हैं तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके ।

धन्यवाद !!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top